
नई दिल्ली। दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण विकास के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं दिया जाएगा। उपरोक्त बातें क्षेत्र के 4 गांवों में दौरा करने के बाद उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद रामबीर सिंह बिधुड़ी ने कहा कि कई बार ऐसा भी होता है कि जनप्रतिनिधि चाहते हुए भी अपने क्षेत्रों में विकास का कार्य नहीं करवा पाते हैं, क्योंकि उन्हें कई प्रकार की तकनीकी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। किन्तु बदरपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए यह एक बहुत ही सुखद अवसर है कि इलाके का सांसद और क्षेत्रीय विधायक रामसिंह नेता द्वारा 2 नहीं हैं बल्कि एक हैं, उन्होंने कहा कि एक जुट होकर जनता की मूलभूत समस्याओं और उनके सपने को साकार करने के लिए एक साथ कदमताल कर रहे हैं। सांसद हो या विधायक चाहे फिर पार्षद व सभी को एक साथ लेकर लोगों के विश्वास और उनके कसौटी पर खड़ा उतरेंगे। बता दें कि क्षेत्रीय सांसद बिधुड़ी और विधायक चौधरी रामसिंह ने सरकार के विभिन्न सिविक एजेंसियों के उच्चाधिकारियों के साथ बदरपुर गाँव, ताजपुर गाँव, मीठापुर गाँव और जैतपुर गाँव का दौरा कर यहां पर आगामी दिनों में करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों को अमली जामा देने की घोषणा की। साथ ही क्षेत्र में जगह- जगह हुए कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि राजधानी दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार से लोगों को बहुत सारे फायदे हो रहे हैं। किसी भी क्षेत्रों में विकास के वास्ते कोई धन की कोई कमी नहीं है।उसमें विकास के मामले में बदरपुर आगामी दिनों में राजधानी दिल्ली में यह नंबर एक होगा। तत्काल काम की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बदरपुर के लिए 18 करोड़ रूपये मुहैया करवाई है। इसके लिए सरकार बधाई के पात्र तो है, उन्होंने कहा इस पैसे से क्षेत्र के सभी गाँव की सड़कों नालियों और अन्य विभिन्न प्रकार के आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सांसद ने कहा कि आगामी दिनों में क्षेत्र में अन्य विकास के कार्य के लिए जिस पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे का शीघ्र ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता। उनके द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। इस मौके पर मीठापुर गांव में सांसद के उपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि उनके जीतने के बाद 10 माह हो गया। मीठापुर में वॉटर लॉगिंग की समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं, जो इस इलाके के लिए एक प्रकार से चुनौती से कम नहीं है। पानी की निकासी प्रॉपर तरीके से नहीं हो रही है। अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।उपस्थित गांववासियों से नेताजी ने कहा कि वह इसका ठोस समाधान के वास्ते अधिकारियों के साथ पूरे इलाके का दौरा करेंगे, उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि एक नई लाइन डालकर मीठापुर गाँव की पानी निकासी को आली ड्रेन में निकलवाएंगे। यही एकमात्र इन समस्याओं का समाधान है। विधायक ने कहा कि अभी जितना पैसा दिया गया है। उससे गाँव और कॉलोनियों कि सड़कों नालियों का निर्माण होगा। इससे बहुत हद तक स्थानीय लोगों को समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगी, उन्होंने सांसद को भरोसा दिलाया कि वह बदरपुर के विकास के लिए हर समय उनके साथ है। उनका भी एक ही लक्ष्य है कि बदरपुर अब विकास से वंचित न हो।















