कनेक्शन को चार महीने लटकाये रखने पर मुख्य अभियन्ता स्थानान्तरित,यूपीपीसीएल अध्यक्ष की कडी कार्यवाई

लखनऊ: गाजियाबाद में विद्युत फाल्ट को ठीक करने तथा विद्युत कनेक्शन को देने में विलम्ब के कारण गाजियाबाद के मुख्य अभियन्ता को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित कर दिया गया है। ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल ने इसके लिये जिम्मेदार अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों पर भी कार्यवाई के निर्देश दिये है।


अध्यक्ष को उपभोक्ता से शिकायत प्राप्त हुई थी कि विगत चार महीने से 30 अप्रैल 2025 को 40 कि.वा. के कनेक्शन के लिये आवेदन सम्पूर्ण धनराशि 27615 का भुगतान करने के बाद भी अभी तक कनेक्शन नहीं लगाया गया है साथ ही लाल कुँआ विद्युत उपकेन्द्र में 24.-25 जुलाई को रात्रि में आये व्यवधान को दो दिन ठीक नहीं कराया गया जिसमें विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही।

उपभोक्ताओं को अत्यन्त परेशानी हुई। इन दोनो घटनाओं से मुख्य अभियन्ता को पर्यवेक्षकीय शिथिलता का दोषी पाया गया और उन्हें प्रशासनिक आधार पर गाजियाबाद से स्थानान्तरित कर पावर कारपोरेशन को समर्पित कर दिया गया। पावर कारपोरेशन प्रवक्ता के.के.सिंह के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन बेहतर विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर दृढ़ संकल्पित है।

ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल लगातार प्रयासरत रहते हैं कि सभी क्षेत्रों को सुचारू विद्युत तथा उपभोक्ताओं को आसानी से नये कनेक्शन सहित विद्युत सम्बन्धी सभी सुविधायें प्राप्त होती रहें। जब कहीं कोई विद्युत अधिकारी या कर्मचारी द्वारा इन कार्यों में लापरवाही या जानबूझ कर उपभोक्ता को परेशान करने की शिकायत आती है तो कड़ी कार्यवाई की जाती है।

ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान

दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें