खराब परफारमेन्स पर सीतापुर के मुख्य अभियन्ता को चेतावनी

Lucknow : सोलर रूफटॉप कनेक्शन में विलंब या अन्य शिकायतें नहीं आनी चाहिए। सोलर रूफटॉप कनेक्शन में उपभोक्ताओं की अनेक शिकायते हैं इसलिये इस पर ध्यान देकर समस्या हल करायें। विद्युत कार्यों की समीक्षा बैठक में पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को यह निर्देश दिये।

पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल भेजे जाने को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि गलत रीडिंग लेने और गलत डेटा फ़ीड करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने लखनऊ गाजियाबाद कानपुर तथा नोएडा आदि शहरों में ट्रिपिंग की शिकायत क्यों आ रही है इसके लिए वहां के मुख्य अभियंता से पूछताछ की उनको बताया गया कि उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत विद्युत दोषों को ठीक करने के लिए शटडाउन लेना पड़ता है, इससे भी बिजली की ट्रिपिंग होती है।

इस पर निर्देशित किया गया की व्यक्तिगत विद्युत दोष को ठीक करने के लिए एक समय निश्चित कर लिया जाए और उसकी सूचना भी उपभोक्ताओं को रहे। खराब परफॉर्मेंस पर सीतापुर के मुख्य अभियन्ता को चेतावनी दी गयी की यदि 31 अक्टूबर तक राजस्व वसूली सहित विभिन्न पैरामीटर में सुधार नहीं हुआ तो नवम्बर में कड़ी कार्यवाई की जायेगी। मुख्य अभियन्ता सहित जिम्मेदार अधिकारियों को निलम्बित किया जाएगा।

शक्ति भवन से सम्पन्न इस वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य अभियन्ता जुड़े थे। कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार ने भी बैठक की समीक्षा की।

यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त

Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें