पहलगाम हमले पर बयान देकर विवादों में फंसे चिदंबरम, BJP ने किया हमला

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम अब भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर हैं। एक साक्षात्कार के दौरान चिदंबरम ने हमले को लेकर कुछ सवाल उठाए थे, जिसके बाद सियासी विवाद गहरा गया है। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष स्पष्ट किया है।

चिदंबरम ने उठाए थे सवाल

साक्षात्कार में चिदंबरम ने सवाल किया था कि,

“क्या आतंकवादियों की पहचान की गई है? वे कहां से आए थे?”
उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कोई स्पष्ट सबूत नहीं आता, यह मान लेना सही नहीं कि वे पाकिस्तान से आए थे। “जहां तक हमें जानकारी है, वे स्थानीय आतंकी भी हो सकते हैं,” – चिदंबरम ने कहा।

भाजपा का पलटवार, चिदंबरम की सफाई

उनके इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने चिदंबरम पर देशविरोधी ताकतों को बचाने का आरोप लगाया। वहीं, बढ़ते विवाद के बीच चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा,

“ट्रोल्स कई तरह के होते हैं। सबसे खतरनाक वे हैं जो पूरे इंटरव्यू को छिपाकर सिर्फ कुछ वाक्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं, और वक्ता को गलत तरीके से दर्शाते हैं।”

NIA जांच पर भी उठाए सवाल

चिदंबरम ने यह भी कहा कि सरकार NIA द्वारा की जा रही जांच की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रही है। उन्होंने मांग की कि हमले की विस्तृत जानकारी साझा की जाए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।

ये भी पढ़े – चीन के हेबेई प्रांत में भूस्खलन से 4 की मौत, 8 लापता, बचाव कार्य जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें