
Chhonzin Angmo ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली पहली दृष्टिबाधित महिला बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दृढ़ निश्चय के साथ ओगोमो ने माउंट एवरेस्ट पर पहुंचकर अपनी उपलब्धि से लाखों लोगों को प्रेरित किया है।
दवा के रिएक्शन के कारण आठ साल की उम्र में अपनी दृष्टि खो देने वाली ओगोमो की यात्रा उनके दृढ़ निश्चय और साहस का प्रमाण है। अपनी दिव्यांगता के बावजूद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 29 वर्षीय कर्मचारी एवरेस्ट की अपनी यात्रा शुरू करने से पहले सियाचिन, कुमार पोस्ट 15632 फीट, लद्दाख की अनाम चोटी 19717 फीट, जैसी कई चोटियों पर चढ़ चुकी हैं, उन्हें सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन श्रेणी के तहत दिव्यांगजन के सशक्तिकरण का राष्ट्रपति से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।
उनकी सफल चढ़ाई उनकी दृढ़ता, अपनी टीम पर भरोसा और अथक भावना को दर्शाती है। ओगोमो की उपलब्धि इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे साहस, निश्चय और दृढ़ संकल्प विपरीत परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। यूबीआई ओगोमो की उपलब्धि को मानवता के लिए एक प्रेरणा के रूप में मनाता है जो सशक्तिकरण और समावेशिता की भावना को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें:
Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/
यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/
बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/