
MP Cough Syrup : जबलपुर के नौदराब्रिज स्थित कटारिया फार्मा को जिला प्रशासन ने गुरुवार को सील कर दिया है। यह कार्रवाई ओमती थाना और औषधि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में की गई, ताकि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
यह कदम उस समय उठाया गया है जब छिंदवाड़ा में हाल ही में हुई कफ सिरप पीने से बच्चों की मौतों के बाद देशभर में दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। ज्ञातव्य है कि इन मौतों में प्रयुक्त कफ सिरप यहीं से सप्लाई की गई थी।
जिले के औषधि निरीक्षक द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि फार्मा की फैक्ट्री में कोल्ड्रिफ सिरप का स्टॉक मौजूद है। निरीक्षण के दौरान ही मौके से कोल्ड्रिफ सिरप के सैंपल लेकर उसे प्रयोगशाला भेजा गया है ताकि उसकी गुणवत्ता की जांच की जा सके।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण के समय ही फार्मा पर उपलब्ध कोल्ड्रिफ सिरप के शेष स्टॉक की खरीदी और बिक्री को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा और दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
जिला प्रशासन का मानना है कि यदि प्रयोगशाला की रिपोर्ट में दवा में कोई खामी पाई जाती है तो संबंधित कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की जांच और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब पूरे देश में दवाओं की गुणवत्ता को लेकर जनता में जागरूकता और सरकार की सख्ती बढ़ रही है। प्रशासन का उद्देश्य है कि मिलावट और घटिया दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई जाए और बच्चों जैसे नाजुक वर्ग को सुरक्षित दवाएं ही उपलब्ध कराई जाएं।
यह भी पढ़े : Farrukhabad Blast : लाइब्रेरी की आड़ में बिना पंजीकरण के चल रहा था ‘कोचिंग सेंटर’, नोडल प्रधानाचार्य को नोटिस जारी