छिंदवाड़ा : बारातियों से भरी बस पलटी, 20 घायल, 5 की हालत गंभीर

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के दमुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बारातियाें से भरी बस पलटी। अनियंत्रित होकर बस पहटने से हुए हादसे में करीब 20 लाेग घायल हुए है, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी 04 पीए 0759 अब्दुल्लागंज से बारात लेकर बृजपुरा दमुआ गई थी। वापसी के दौरान शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे झिरी घाट के पास बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 50 बाराती सवार थे। हादसे के बाद माैके पर चीख पुकार मच गई।

सूचना के बाद माैके पर पहुंची दमुआ पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को दमुआ के अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना हादसे का कारण माना जा रहा है।


यह भी पढ़े : भारत को रूस से मिलेंगे दो और ‘सुदर्शन चक्र’, जानिए कब होगी डिलीवरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें