शादी के सवाल पर एक्ट्रेस छवि पांडे का जवाब, मां-बाप को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए

लखनऊ। महिलाओं के अंदर सामाजिक व अर्थिक द्दष्टिकोण को मजबूत करने के लिए छोटे पर्दे पर लेडीज स्पेशल धारावाहिक अपनी अलग पहचान बनाएगा। इस पहचान को पर्दे पर प्रार्थना कश्यप के किरदार के रूप में गायिका व अभिनेत्री छवि पांडे बखूबी निभा रही है। शुक्रवार को धारावाहिक की लांचिंग के दौरान छवि पांडे ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि जिस वक्त मेरे समक्ष लेडीज स्पेशल की कहानी लेकर निर्देशक विपुल शाह आए और मैंने कहानी को पढ़ा जिसमें मुझे प्रार्थना कश्यप का चरित्र रोचक लगा, जिसके कारण मैं यह किरदार निभाने का प्रयास कर रही हूं।

chhavi

 

छवि ने कहा कि यूपी, उत्तराखंड व आसपास के राज्यों में अक्सर देखा गया है कि यहां लड़कियों की शादी करवाने की जल्दी मां-बाप को रहती है। अब तो शादी की कोई तय उम्र नहीं होती, लेकिन मां-बाप जल्दबाजी करने लगते है। ऐसा कामकाजी महिलाओं को कम व गैर कामकाजी महिलाओं को ज्यादा सहना पड़ता है।

chhavi

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिगिंग से एक्टिंग में आना एक झटका था जो कि बड़े पर्दे की चाकाचौध को खींच लाया। इस लेडीज स्पेशल धारावाहिक की कहानी कुछ हद तक मेरी कहानी से मिलती जुलती है। जो मैंने संघर्ष किया वहीं संघर्ष किरदारों में मेघना निकाड़े और बिंदु देसाई को भी करना पड़ा। उम्मीद है कि पर्दे पर यह धारावाहिक महिलाओं के आत्मविश्वास को और बढ़ाएगा।

छवि को अपने करियर का पहला ब्रेक रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैैलेंट में मिला था। वहां उन्होंने अपनी बहन के साथ गाना गाया था। उनकी परफॉर्मेंस और एक्सप्रेशंस देखकर एक्टर सोनाली बेंद्रे ने उनसे कहा था कि उन्हें एक्टिंग में भी ट्राई करना चाहिए। उस दौरान छवि रेलवे में जॉब भी करती थीं।

chhavi

छवि ने डिसाइड किया कि वे मुंबई जाकर एक्टिंग में अपना करियर बनाएंगी। उनके पैरंट्स इस डिसीजन के खिलाफ थे लेकिन उन्होंने किसी तरह उन्हें कनविंस कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें