
बीजापुर/रायपुर। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 साथियों के मारा जाना स्वीकार किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि इनमें कई पुलिस कर्मी भी बलिदानी हो गए हैं।
नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर 20 मार्च को बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 साथियों का मारा जाना स्वीकार किया है जबकि दंतेवाड़ा में 25 मार्च को 3 साथियों की मौत भी स्वीकर किया है।

नक्सलियों ने बीजापुर मुठभेड़ में हाल में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली मोड़ियम दिनेश के मारे जाने का भी दावा किया है। सरकारी नीतियों का विरोध करते हुए प्रेस नोट में मारे गए माओवादियों को श्रद्धाजंलि भी दी गई है। यह भी दावा किया गया है कि मुठभेड़ में कई पुलिस जवान मारे गए हैं, जिसकी जानकारी छिपाई गई है।