छत्तीसगढ़ : अबूझमाड़ के जंगलों में एनकाउंटर, छह नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटे अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें छह नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में एक शीर्ष कमांडर भी शामिल हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

मुठभेड़ में बरामद हुआ भारी असलहा

अब तक मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR राइफलें, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और रोजमर्रा के सामान बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों का ऑपरेशन अभी भी जारी है, और इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

कैसे हुई मुठभेड़?

नारायणपुर-महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सघन सर्च अभियान शुरू किया था। इसी दौरान जंगल में रुक-रुक कर गोलीबारी हुई, जो बाद में मुठभेड़ में बदल गई।

हालिया मुठभेड़ों में इनामी नक्सली कन्ना ढेर

इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित इंद्रावती नेशनल पार्क में सुरक्षाबलों ने एक और इनामी नक्सली सोढ़ी कन्ना को मुठभेड़ में मार गिराया था। कन्ना नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर था और उस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित था। वह झीरम और अन्य कई बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड रहा था।

2025 की प्रमुख नक्सली मुठभेड़ें (अब तक)

तारीखघटनास्थलमारे गए नक्सली
5 जनवरीअबूझमाड़, नारायणपुर5 (1 महिला सहित)
12 जनवरीमद्देड़, बीजापुर5 (2 महिलाएं सहित)
16 जनवरीपुजारी कांकेर, उसूर18
21 जनवरीगरियाबंद14
2 फरवरीतोड़का जंगल, गंगालूर8
9 फरवरीइंद्रावती नेशनल पार्क31
20 मार्चबीजापुर और कांकेर30 (26+4)
25 मार्चदंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा3 (इनामी सुधाकर शामिल)
29 मार्चकेरलापाल, दंतेवाड़ा17 (इनामी बुधरा ₹25 लाख)
अबूझमाड़ (नवीनतम)नारायणपुर सीमा6 (कमांडर संभावित)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत