
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंगलवार को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 9:15 बजे रायपुर से इंडिगो की फ्लाइट से प्रस्थान करेंगे और पूर्वान्ह 11:10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचेंगे। वहाँ से वे सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ सदन के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12:00 बजे छत्तीसगढ़ सदन पहुँचेंगे। दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ सदन में ही निवास करेंगे।