छत्तीसगढ़ : बीजापुर में मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, दो जवानों का बलिदान और चार जवान घायल हुए

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नेशनल पार्क इलाके में रविवार को सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए हैं जबकि दो जवान बलिदानी हुए हैं और चार घायल हुए हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं। इनकी पहचान की जा रही है। सुरक्षाबलों ने

घटनास्थल से नक्सलियों से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक आदि सामग्री बरामद की गई है। इस आपरेशन से जुड़े एक आलाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। यह इलाका महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल