
छतरपुर जिले में स्थित बुंदेलखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जटाशंकर धाम में हुई तेज बारिश ने एक अनोखा प्राकृतिक नजारा पेश किया है। भारी बारिश के कारण पूरा मंदिर परिसर जलमग्न हो गया, और भगवान शिव की प्रतिमा जल समाधि में चली गई।
पहाड़ियों के बीच बसे इस मंदिर में पानी का बहाव इतना तीव्र था कि चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा था। श्रद्धालुओं ने इस दृश्य को ईश्वरीय चमत्कार माना और कहा कि मानो खुद प्रकृति ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया हो।
मंदिर के अंदर और बाहर मौजूद भक्तों ने बारिश में भीगते हुए इस अद्भुत दृश्यक आनंद लिया। प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध जटाशंकर धाम इस मौसम में और भी आकर्षक हो गया है। श्रद्धालु इस मनोहर्ष दृश्य को कैमरों में कैद करते नजर आए, और सोशल मीडिया पर भी इस प्राकृतिक चमत्कार की खूब चर्चा हो रही है।