छतरपुर : ढाबे की दीवार गिरने से बागेश्वर धाम आए श्रद्धालु हादसे का शिकार, एक की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आज सुबह हुई भारी बारिश ने फिर से दुखद हादसे को जन्म दिया है। गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के पास स्थित एक ढाबे की दीवार अचानक गिर गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 4:00 बजे हुई, जब भारी बारिश के कारण ढाबे में बने हॉल में सो रहे श्रद्धालु अचानक मलबे में दब गए। हादसे में 12 से 15 श्रद्धालु मलबे में फंस गए, जिनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है।

बता दें कि, यह हादसा बागेश्वर धाम में बीते 6 दिनों के भीतर दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले, 3 जुलाई को भी भारी बारिश के दौरान बागेश्वर धाम परिसर में पंडाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे।

प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।

मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि आगे भी इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु