आज छगन भुजबल महाराष्ट्र के फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल होंगे, राज्यपाल दिलाएंगे शपथ

मुंबई, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। मंगलवार को राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाले राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। जिसके बाद अब देवेंद्र फडणवीस की सरकार की ताकत बढ़ जाएगी।

भुजबल ने सोमवार को बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल किया जाएगा। इस घटनाक्रम की पुष्टि राज्य में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन का नेतृत्व कर रही भाजपा के सूत्रों ने दी है।

पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री फडणवीस के मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने के बाद यह पहला मौका है जब भुजबल को कैबिनेट में स्थान मिल रहा है। राकांपा के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे ने मार्च में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ही भुजबल को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा चल रही थी। फिलहाल, भुजबल को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन राजभवन में शपथ दिलाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री फडणवीस ने खाली पड़े कैबिनेट पद को भरने के लिए भुजबल पर विशेष जोर दिया था। भुजबल ने अपनी मांगें भी उठाई हैं, जिसमें ओबीसी समुदाय से जुड़े होने के नाते उन्हें नाराज न किए जाने का आग्रह शामिल है। आगामी निकाय चुनाव में ओबीसी वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए भाजपा-राकांपा गठबंधन इस रणनीति पर काम कर रहा है।

छगन भुजबल को निकट भविष्य में राज्यसभा सीट मिलने की संभावनाओं के मुकाबले कैबिनेट पद देना अधिक रणनीतिक माना जा रहा है। इस कदम से उत्तर महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्र में ओबीसी मतदाताओं का समर्थन प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि यह निर्णय पार्टी की राजनीतिक रणनीति के अनुरूप है और इससे प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता बनाने में मदद मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का शहजाद गिरफ्तार दिल्ली – बिहार और राजस्थान में लू का अलर्ट एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े