
चेन्नई : तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की लड़कियों ने एक वीडियो के माध्यम से अपना यौन शोषण होने का आरोप स्कूल के शिक्षक पर लगाया है। लड़कियों के आरोप का वीडियो वायरल होने पर कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है। इस
मामले में राज्य के भाजपा नेता नैनार नागेंद्रन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से लड़कियों को न्याय दिलाने की मांग की है।
दरअसल, जिले के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की लड़कियों का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें लड़कियाें ने आरोप लगाया कि शिक्षक उनका यौन उत्पीड़न करते हैं। वीडियो में छात्राएं कहती दिखती हैं कि वे स्कूल में शिकायत करती हैं, तो कोई कार्रवाई नहीं की जाती और उनके प्रायोगिक परीक्षा के अंक कम करने की धमकी दी जाती। छात्राओं के कथित याैन शाेषण का वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु भाजपा नेता नैनार नागेंद्रन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से लड़कियों को न्याय दिलाने का आग्रह किया है।
भाजपा नेता नैनार नागेंद्रन ने अपने एक्स एकाउंट पर अपनी एक पोस्ट में कहा, कोयंबटूर के किनाथुकदावु सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों पर नशे में आकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाने वाले छात्रों का वीडियो बेहद चौंकाने वाला है। उन्होंने ‘अप्पा’ की उपाधि का दावा करने वाले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से कहा कि क्या वह छात्रों की सुरक्षा में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। मैं यह भी आग्रह करता हूं कि उचित जांच की जाए और किनाथुकदावु सरकारी स्कूल के छात्रों को न्याय दिलाया जाए।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल