Chenab Bridge : कश्मीर घाटी को पूरे भारत से जोड़ रहा चेनाब ब्रिज

Seema Pal

Chenab Bridge : जम्मू-कश्मीर में जहां बर्फ से ढकी चोटियां आसमान को छूती हैं और चेनाव नदी धरती की गहराई तक पहुंचती है, वहीं रियासी जिले में चेनाब नदी के ऊपर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनकर तैयार हुआ। इस ब्रिज की लंबाई 1315 मीटर और ऊंचाई 359 मीटर है। इस पुल का निर्माण कर भारत ने स्टील में अपनी अडिग कार्यकुशलता को दर्शाया है। भारत के लिए यह पुल इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा का प्रतीक है।

चेनाब नदी पर बना यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है। यह केवल भूभाग को ही नहीं जोड़ता बल्कि देश की आकांक्षाओं को भी जोड़ने का काम करेगा। इस पुल के माध्यम से कश्मीर घाटी को पूरे भारत के साथ एक सर्व-जलवायु और विश्वसनीय रेल मार्ग से जोड़ता है।

विश्व का सबसे ऊंचा पुल

चेनाब नदी के पास सालाल डेम के समीप फैले इस पुल की लंबाई 1,315 मीटर है, जिसमें मुख्य मेहराब की स्पैन 467 मीटर है, और यह 266 किमी/घंटा तक की हवा की गति को सहन कर सकता है। यह ऊँचाई में एफिल टॉवर को पीछे छोड़ता है और नदी के तल से रेल स्तर तक कुतुब मीनार से लगभग पाँच गुना ऊँचा है।

इंजीनियरिंग चमत्कार है चेनाब ब्रिज

चेनाब पुल का निर्माण को इंजीनियरिंग चमत्कार का कहा जा रहा है। पुल के निर्माण में 28,000 से अधिक मैट्रिक टन स्टील का उपयोग हुआ और भारतीय रेलवे में एक अनूठी केबल क्रेन प्रणाली का परिचय दिया गया, जो 915 मीटर चौड़े घाटी में सामग्री ले जाने के लिए दो विशाल केबल कारों और 100 मीटर ऊँचे पिलरों का उपयोग करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर