एथलेटिक्स कोच को अस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 5.75 लाख की ठगी

जींद/हरियाणा । एथलेटिक्स कोच को अस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर पौने छह लाख रुपये हड़पने पर सदर थाना सफीदों पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव मुआना निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पानीपत में एथलेक्टिस की कोचिंग देता था।

उसी दौर उसकी जान पहचान नारनौल निवासी अक्षय से हुई थी, जो डिस्कस थ्रो का गेम करता था। जिसके चलते उसकी दोस्ती अक्षय से हो गई। अक्षय ने बताया कि उसका जीजा गांव सींक पानीपत निवासी जोगेंद्र विदेश भेजने का काम करता है। अक्षय के झांसे में आकर उसने अस्ट्रेलिया जाने की इच्छा जताई। जिसके बाद जोगेंद्र से मुंबई में मुलाकात हुई।

वर्ष 2023 में उसने जोगेंद्र के खाते से चार लाख 70 हजार रुपये भेज दिए। अक्षय के खाते मे एक लाख पांच हजार रुपये भेजे गए। बावजूद इसके उसे लबे समय तक विदेश नही भेजा। उसकी बात अक्षय से होती रही। हर बार उसे आश्वासन मिलता रहा।

दबाव डालने पर आरोपितों ने उसे चैक दिए जो बाउंस हो गए। जिसके बाद आरोपितों ने उसके फोन उठाने बंद कर दिए। जब उसने दोनो आरोपितों के परिजनों से सपर्क किया तो अक्षय के परिजनों ने उसे बेदखल करना बताया, जबकि जोगेंद्र के विदेश में होने के बारे मे बताया गया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने दीपक की शिकायत पर नारनौल निवासी अक्षय, उसके जीजा सींक निवासी जोगेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल