पतंजलि सेवा ट्रस्ट के नाम से की ठगी, साइबर सेल ने वापस कराई पीड़ित की रकम

फतेहपुर । साइबर सेल ने साइबर ठगों द्वारा एक पीड़ित के खाते से उड़ाई गई रकम को वापस करवा उसके चेहरे की खोई हुई मुस्कान पुनः वापस ला दी। सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी मुहल्ले निवासी सूर्या सिंह पुत्र के०पी सिंह ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात साइबर ठग ने पतंजलि सेवा ट्रस्ट के नाम से आंखों का इलाज कराने के नाम पर उनके खाते से 47 हजार 500 की नगदी उड़ा दी।

जिसकी जांच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर रॉय ने अपने हमराहियों के साथ मामले की जांच पड़ताल के दौरान भुक्तभोगी के खाते से साइबर ठगों द्वारा उड़ाई गई 47 हजार 500 की नगदी वापस करवा दिया।

अपनी खोई हुई रकम वापस पाकर ठगी पीड़ित के चेहरे की खोई हुई मुस्कान पुनः वापास लौट आई, जिसने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, एसआई अम्बरीष मिश्रा, सौरभ पांडे समेत उनके हमराहियों को साभार धन्यवाद दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल