
- एसपी से आरोपी का खाता सीज कर मुकदमा दर्ज करने की मांग
लखनऊ। सोशल मीडिया से सावधान हो जाइये। बहुराष्ट्रीय कंपनियों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर आपको शिकार बनाया जा सकता है। जौनपुर के एक कारोबारी कैम्पा कोला के साथ धंधा करने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गए। उन्हें पता भी नहीं चला जिस कंपनी के साथ वो लेनदेन कर रहे, वह जाली लोगों का एक गिरोह है। पीड़ित से तेरह लाख रुपए से अधिक जमा करा लिए गए तब होश आया। बहरहाल, लुटे पिटे फरहान अब इस मामले में जौनपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने और आरोपी का खाता फ्रीज करने की मांग की है।
फरहान अख्तर पुत्र सलमान अख्तर थाना शाहगंज, जौनपुर के एक कारोबारी है। अल फरहान एण्ड सन्स स्टोर के नाम से उनकी फर्म है। पीड़ित फरहान को सोशल मीडिया के माध्यम से कैम्पा कोला प्रा०लि० व उसके प्रोडक्ट की जानकारी हुयी। उन्होंने कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए कम्पनी इन्क्वायरी भेजी गयी। कम्पनी के कार्पोरेट ऑफिस रिलायन्स इंण्डस्ट्रीज लि० मेकर चैम्बर्स-IV नरीमन प्वांइट, मुम्बई-400021 से फार्म फिल करने का निर्देश भेजा गया। उक्त निर्देशों का प्रार्थी द्वारा अनुपालन करते हुए जी०एस०टी० नम्बर, तीन वर्ष का आई०टी०आर०, बैंक स्टेटमेंट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आयकर रिटर्न, फर्म का रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र भेजा गया।
पीड़ित ने 27-02-2025 को यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया शाहगंज से R.T.G.S. नेफ्ट से रू0 82010/- रू० बैंक ऑफ महाराष्ट्र बेनीफिसरी कैम्पा कोला प्रा०लि० के एकाउण्ट नं0-60521506563 IFSC Code: MAHB0000089 ब्रान्च नेम चेम्बुर, मुम्बई में भेजा। इस पर प्रार्थी को एप्रुवल लेटर प्राप्त हुआ। इसके बाद प्रार्थी ने सेक्योरिटी डिपाजिट में दिनांक 03-03-2025 को एच०डी०एफ०सी० बैंक शाहगंज से R.T.G.S. नेफ्ट से रू0 50000/- रू० तथा 410000/- रू० एकाउण्ट नं0-60522891202 बैंक ऑफ महाराष्ट्रा कैम्पा कोला को प्रा०लि० में भेजा। जिसका IFSC Code: MAHB0000089 चेम्बुर मुम्बई में भेजा। इसी तरफ सेम एकाउण्ट में माल मंगाने हेतु दिनांक 11-03-2025 को रू० 500000/-रू० तथा 18-03-2025 को 354916/-रू0 R.T.G.S. नेफ्ट के माध्यम से जमा किया। प्रार्थी द्वारा कुल 1396926/- रू0 R.T.G.S. नेफ्ट किया। प्रार्थी द्वारा एकाउण्ट नं0-60521506563 व 60522891202 चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों एकाउण्ट नम्बर कैम्पा कोला प्रा०लि० का न होकर मि० कौशिक दास व मि० तेजपाल कुमावत का है। प्रार्थी को जमा किये रकम का सेक्युरिटी डिपाजिट एग्रीमेन्ट भेजा जा चुका है। हितेश नायर, वरूण सिंह, हितेन्द्र ठाकुर जिनका क्रमशः मो0नं0-9903074279, 9007810907, 8981573233 है, बताया गया कि -आपका माल भेज दिया जायेगा परन्तु फरहान के फर्म को धोखा देने की गरज से आज तक कोई माल भेजा नहीं गया।
पीड़ित ने एसपी से प्रार्थना की है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र चेम्बुर मुम्बई IFSC Code MAHB0000089 Account No. – 60521506563 में जमा रकम 82010 रू० तथा एकाउण्ट नं0-60522891202 बैंक ऑफ महाराष्ट्रा चेम्बुर मुम्बई IFSC Code: MAHB0000089 में कुल जमा रकम 1314916/-रू0 को होल्ड/फ्रीज करते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष शाहगंज-जौनपुर को आदेशित करने की गुहार की है।