चारधाम यात्रा का शुभारंभ: गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुले, श्रद्धालुओं का उमड़ा रेला

चारधाम यात्रा का शुभारंभ आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हो गया है। इस अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु विधिवत रूप से खोल दिए गए। अब अगले छह माह तक मां गंगा और मां यमुना के दर्शन भक्त कर सकेंगे। गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुभ अभिजीत मुहूर्त में खोले गए। पूरे धाम क्षेत्र में “जय मां गंगे” के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर विधिवत पूजन-अर्चन कर मां गंगा के दर्शन किए। इससे पहले वे हर्षिल हेलीपैड पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

चारधाम यात्रा के अंतर्गत यमुनोत्री के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। मंगलवार को 84 वाहनों के काफिले के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु यमुनोत्री धाम की ओर रवाना हुए। यात्रा के सुचारू संचालन के लिए परिवहन विभाग ने पांच स्थानों पर निगरानी पोस्ट स्थापित की हैं।

हालांकि, जानकीचट्टी में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हजारों श्रद्धालुओं को पुल के पास रोक दिया, जिससे असंतोष की स्थिति बनी। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे सुबह से ही छोटे बच्चों के साथ वहां प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रशासन ने जानकारी दी है कि अब तक लगभग एक हजार श्रद्धालुओं को यमुनोत्री भेजा जा चुका है और बाकी को सुरक्षा के मद्देनज़र रोका गया है।

इधर, केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुलने वाले हैं। मंदिर को सजाने का कार्य आरंभ हो चुका है, ताकि श्रद्धालुओं का स्वागत भव्य रूप में किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे