कुल्लू में चरस तस्करी का भंडाफोड़, एक महिला गिरफ्तार

कुल्लू : जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात चरस तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा पूर्ण की जा रही है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सलिंगचा गांव में एक घर के स्टोर में मादक पदार्थ छिपाए गए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और स्टोर के सामने लोहे की चादर से ढंके सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को 974 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसे तत्काल अपने कब्जे में ले लिया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मनाली क्षमादत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मोक्षा जेतली (62) पुत्री कृष्ण लाल जेतली, निवासी गांव सलिंगचा, डाकघर डोभी, तहसील व जिला कुल्लू के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ी है या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर