झाँसी के मशहूर रेस्टोरेंट में पराठे पर बवाल, मैनेजर और कर्मचारी में हाथापाई

झाँसी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चर्चित अवध बिरयानी रेस्टोरेंट में मंगलवार रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पराठे को लेकर मैनेजर और कर्मचारी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। अचानक हुई इस घटना से रेस्टोरेंट में अफरातफरी मच गई और ग्राहक हैरान होकर तमाशा देखते रह गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कर्मचारी ने बिना पर्ची पराठा दे दिया, जिस पर मैनेजर ने नाराज़गी जताते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना से आक्रोशित ग्राहकों ने कहा कि “बिना पर्ची पराठा देना कोई अपराध नहीं है, लेकिन कर्मचारी को इस तरह पीटना निंदनीय है।”

ग्राहकों का मानना है कि इस तरह की घटनाएँ न केवल कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं, बल्कि रेस्टोरेंट की साख पर भी बुरा असर डालती हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि रेस्टोरेंट प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें