फतेहपुर : मकबरे पर भगवा झंडा फहराने को लेकर बवाल, पुलिस कार्रवाई के बाद सड़क जाम

फतेहपुर : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अबूनगर मोहल्ले में रविवार को मकबरे को लेकर हिंदू संगठनों और प्रशासन के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। बड़ी संख्या में जुटे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मकबरे पर चढ़कर भगवा झंडा लहराया और तोड़फोड़ की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे, लेकिन भीड़ के उग्र तेवर देखते हुए हालात संभालने के लिए कई थानों की फोर्स बुलाई गई।

जानकारी के अनुसार, थाना सदर कोतवाली, राधा नगर, मलवा, हुसैनगंज और हरियांव थाने की पुलिस फोर्स के साथ डीएसपी गौरव शर्मा, एएसपी महेंद्र पाल सिंह और एडीएम अवनीश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठी फटकारकर उन्हें मकबरे से खदेड़ दिया।

इसके बाद भी भीड़ शांत नहीं हुई और करीब 500 मीटर दूर डाक बंगला चौराहे पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।

विवाद की जड़ में धार्मिक स्थल पर मालिकाना हक का दावा है। हिंदू पक्ष का कहना है कि अबूनगर स्थित यह मकबरा दरअसल ठाकुर जी का प्राचीन मंदिर था, जिसे तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया गया। संगठन ने पहले ही 11 अगस्त को वहां पूजा-पाठ करने का ऐलान किया था।

फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल