फेक डिग्री को लेकर श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में बवाल,पुलिस-छात्रों में झड़प, कई घायल

बाराबंकी : देवा-चिनहट रोड स्थित श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एलएलबी की फेक डिग्री दिए जाने से नाराज़ छात्र-छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज़ छात्रों ने फेक डिग्री देने वालों को जेल भेजो के नारे लगाए और गादिया पुलिस चौकी के बाहर जमकर विरोध जताया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में एलएलबी की मान्यता ही नहीं है, इसके बावजूद वर्ष 2023 में पासआउट छात्रों को अब तक डिग्रियां नहीं दी गईं। सोमवार को जब छात्र-छात्राओं ने दोबारा विरोध जताया तो उन्हें फर्जी डिग्रियां थमा दी गईं, जिससे गुस्सा और भड़क उठा। छात्रों ने कैंपस में हंगामा करते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया।

पुलिस-छात्रों में झड़प, लाठीचार्ज से भगदड़
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची देवा, बाराबंकी और आसपास के थानों की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हाथापाई हो गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठियां भांजी, जिससे भगदड़ मच गई और भागते समय कई छात्र-छात्राएं चोटिल हो गए। पुलिस ने करीब एक दर्जन छात्रों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस चौकी इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप
छात्र-छात्राओं का आरोप है कि तीन दिन पहले ही उन्होंने फेक डिग्री प्रकरण की शिकायत गादिया पुलिस चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह से की थी, लेकिन पुलिस ने मामले को दबा दिया। प्रदर्शन के दौरान चौकी इंचार्ज मौके पर मौजूद नहीं थे। आरोप है कि यदि वे समय से हस्तक्षेप करते, तो इतना बड़ा बवाल टल सकता था।

छात्रों की मांग
प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनकी डिग्रियों की मान्यता से खिलवाड़ किया है। छात्रों ने मांग की है कि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए, अन्यथा दोबारा और बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

वरिष्ठ अधिकारियों ने कराया शांत
हंगामे की सूचना मिलते ही बाराबंकी कोतवाल अजय कुमार पांडेय और देवा कोतवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत

बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें