
उरई। उत्तर प्रदेश के जालाैन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में राठ रोड स्थित एक निजी लाॅन में आयोजित एक विवाह समारोह में बीती रात भारी हंगामा हो गया। शादी के दौरान शराब के नशे में डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते मामला इतना गंभीर हो गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान महिलाओं और बच्चों तक को नहीं बख्शा गया।
घटना का पूरा बवाल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। अचानक हुए हंगामे के चलते माहौल अफरा-तफरी में बदल गया, जिसके कारण गेस्ट हाउस में शादी की रस्में रोक दी गईं। बाद में दूल्हा पक्ष की ओर से बताया गया कि शादी की बाकी रस्में घर पर पूरी की जा रही हैं। विवाद की शुरुआत दूल्हे की बुआ के बेटे और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच हुई कहासुनी से हुई बताई जा रही है। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में कई लोग घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लड़का पक्ष उरई के तुलसी नगर का है, जबकि लड़की पक्ष नया रामनगर उरई निवासी है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। उरई कोतवाली के इंस्पेक्टर हरि शंकर का कहना है कि घटना के बाद दाेनाें पक्षाें काे बुलाया था लेकिन काेई नहीं आया था। अब एक पक्ष ने तहरीर दी है। इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : दहेज में 5 लाख न देने पर विवाहिता के फोन पर बजी तीन तलाक की घंटी! जान से मारने की भी धमकी दी; FIR दर्ज










