झारखंड में होली के जुलूस पर बवाल : गिरिडीह में दो गुटों के बीच भड़की हिंसा, कई दुकानें समेत वाहन जलकर राख

नई दिल्ली। झारखंड के गिरिडीह में शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प होने से हिंसा भड़की गई। इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए। इसके अलावा तीन दुकानें समेत कई वाहनों को भी फूंका गया है। इस घटना की पुष्टि पुलिस की ओर से की गई है।

गिरिडीह में दो गुटों में भड़की हिंसा

इस घटना के बारे एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह घटना होली पर घोडथंबा में हुई थी। इस दौरान एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से निकलने का विरोध किया था। इसके बाद दोनों समूहों के लोगों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

इसके अलावा घटना के बारे में खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

होली के जुलूस को लेकर पनपा विवाद

वहीं, घटना पर डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर स्मिता कुमारी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, “होली समारोह के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। हमें मिली जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी। कुछ दुकानों को भी शरारती तत्वों द्वारा आग के हवाले किया गया है। घटना का कारण जानने के लिए जांच की जा रही है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई