
क्रू मेंबर की कमी का सामना कर रही इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट्स कैंसिल होने से लगातार पांचवें दिन लोग परेशान हैं। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी है। कई जगह परेशान पैसेंजर्स ने जमकर हंगामा किया।
एयरपोर्ट पर सूटकेस के ढेर पड़े हैं। 3 से 4 दिनों से लोगों को सामान नहीं मिला है। फ्लाइट का इंतजार कर रहे लोगों ने जमीन पर रात गुजारी। फ्लाइट कैंसिल होने के चलते बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्री रोते नजर आए।
इधर लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री लाइन में खड़े होने के विवाद में आपस में भिड़ गए। उधर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक यात्री के साथ आई बिल्ली भी फ्लाइट के इंतजार में परेशान नजर आई।
18 फोटोज में देखिए, इंडिगो की उड़ानें कैंसिल होने के चलते क्या हालात बने…

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री लाइन में खड़े होने के विवाद में आपस में भिड़ गए। एक यात्री ने दूसरे यात्री को लात-घूंसे मारे।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर क्रू की कमी के कारण इंडिगो की कई फ्लाइट्स ग्राउंडेड यानी पार्क की हुई दिखीं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री टर्मिनल-3 पर एक बड़ी स्क्रीन पर चेक-इन की जानकारी देखते नजर आए।

मुंबई एयरपोर्ट पर क्रू मेंबर यात्रियों को समझाते दिखे। यात्री फ्लाइट में रुकावट और कैंसिलेशन से परेशान नजर आए।

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री लंबी लाइन में दिखे। शनिवार को यहां से अब तक इंडिगो की 7 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिल और देरी की वजह से यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्रियों के सूटकेस का ढेर दिखा।

मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी लाइनें लगीं। यहां से अब तक इंडिगो की 109 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिल होने पर महिला पैसेंजर ने सुरक्षाबलों के सामने आक्रोश दिखाया।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक यात्री अपनी पालतू बिल्ली को बैक-पैक में लेकर लाइन में खड़ी दिखी।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लोग घंटों लाइन में खड़े रहे।

मुंबई एयरपोर्ट पर क्रू और यात्रियों के बीच बहस हुई।

रायपुर एयरपोर्ट पर कई यात्रियों ने जमीन पर लेटकर रात गुजारी।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बुजुर्ग सामान के साथ बैठे दिखे।
मुंबई एयरपोर्ट पर बच्चा रोता नजर आया।

पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में बैठे पैसेंजर्स।

कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद महिला यात्री रोने लगी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्री बैठे दिखाई दिए।















