
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के काेहेफिजा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बाग-ओ-बहार मैरिज गार्डन में विवाह समारोह के दौरान 10–12 युवक अंदर घुसकर पत्थरबाजी करने लगे। हमले में दाे लाेग घायल हुए है। अचानक हुए हमले में शादी में आए मेहमान दहशत में आ गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को ईलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की पहचान शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बाग-ओ-बहार मैरिज गार्डन में रविवार रात शादी समाराेह चल रहा था। इस दाैरान कुछ युवक पान की गुमटी से सामान लेकर पैसे दिए बिना आगे बढ़ गए। इस पर गुमटी संचालक की उनसे बहस हो गई। जिसके बाद गुमटी संचालक ने अपने परिजनों को बुला लिया और मामला बढ़ गया। वही शादी में आए लोगों ने बताया कि विवाद बाहर गुमठी वाले और किसी अन्य युवक का था, जो शादी गार्डन में घुस गया, जिसके बाद गुमठी वाले के साथ मिलकर उसके परिजन सभी शादी समारोह में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। वे गाली-गलौज करते हुए बर्तन से हमला करने की कोशिश करते दिखे। मारपीट के दौरान बुधवारा निवासी शहजादे के सिर पर खाना बनाने वाले झारे से हमला किया गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं एक अन्य युवक भी जख्मी हुआ है। दोनों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया।
थाना प्रभारी के. शुक्ला ने बताया घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शादी हाल में लगे सीसीटीवी वीडियो में कुछ युवक मैरिज गार्डन के बाहर व अंदर पत्थर मारते और गाली-गलौज करते साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई देता है और मेहमान जान बचाकर इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की तय की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की पहचान शुरू कर दी है।















