जीएसटी में बदलाव मध्यमवर्गीय परिवारों काे दिवाली का उपहार : अश्विनी वैष्णव

सोहणा, हरियाणा। केन्द्रीय सूचना प्रौ‍द्योगिकी, इलैक्ट्रॉनिक्स, रेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली में हुए बदलावों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मध्यमवर्गीय परिवारों को त्योहार के पहले दिया गया तोहफा बताया और कहा कि इससे देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों में खुशी की लहर आयी है।

वैष्णव ने राष्ट्रीय राजधानी से लगे हरियाणा के सोहणा में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम के इतर मीडिया से बातचीत में यह टिप्पणी की और बुधवार को जीएसटी में महत्वपूर्ण बदलावों का स्वागत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।

वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जाे हमारे मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक बहुत बड़ी खुशी की खबर है। प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि दिवाली से पहले पहले सभी मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ा एक गिफ्ट मिलेगा बहुत बड़ा उपहार मिलेगा और कल वित्त मंत्री ने जीएसटी में जो एक महत्वपूर्ण बदलाव है वो घोषित किया है जो कि नवरात्रि के पहले दिन से लागू होगा।

उन्होंने कहा कि हमारे मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन में काम में आने वाली प्रायः हर चीज चाहे खाने से संबंधित हो, चाहे पहनने से संबंधित हो, चाहे बच्चों की पढ़ाई से संबंधित हो, चाहे घर में टीवी स्कूटर से संबंधित हो, चाहे घर में वाशिंग मशीन से संबंधित हो हर चीज पर जीएसटी की दरें एक बड़ी मात्रा में कम की गई है जिससे कि हमारे जन जन के जीवन में हमारे मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन में हमारे गरीब परिवारों के जीवन में एक बड़ी खुशी की लहर है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने सुनियोजित तरीके से और एक एक वस्तु का निर्णय लिया गया और इस निर्णय से सभी परिवारों में खुशी का माहौल है। आने वाले समय में आप देखेंगे नवरात्रि के पहले दिन से जब जीएसटी की नई दरें लागू होगीं तब हमारे देश में बहुत बड़ी करोड़ों देशवासियों के जीवन में एक खुशी की लहर आएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें