राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि

जयपुर। राजस्थान में शनिवार की दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली। जयपुर सहित कई जिलों में तेज अंधड़ और बारिश देखने को मिली, वहीं सीकर और नागौर में ओले गिरने की घटनाएं भी सामने आईं। मौसम विभाग ने 4 मई के लिए राज्य के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। कोटा, बारां, झालावाड़ और अजमेर में भी दोपहर के समय तेज हवाएं चलीं, बादलों ने आसमान को घेर लिया और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

जयपुर में दोपहर के बाद मौसम में आए इस बदलाव के कारण तापमान में लगभग 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई। माैसम विभाग के अनुसार शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे तक जयपुर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था, जो शाम साढ़े चार बजे तक घटकर 25.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शहर में धूलभरी आंधी के बाद कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई। यदि पिछले 24 घंटों की बात करें तो 2 मई की सुबह जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं समेत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी और बादल छाए रहे। दिनभर इन शहरों के अलावा उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी तेज हवाएं चलीं, जिससे तापमान अपेक्षाकृत कम रहा। 2 मई को प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान पिलानी में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार हनुमानगढ़ में तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य प्रमुख स्थानों पर तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया: झुंझुनूं में 33.9, धौलपुर में 34.9, गंगानगर में 34.8, अलवर में 32.5, अजमेर में 36.9, सीकर में 37.5, चूरू में 36.2, करौली और दौसा में 35.4 डिग्री सेल्सियस। जयपुर में भी अधिकतम तापमान घटकर 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें