- सीजेआई चंद्रचूड़ का लास्ट वर्किंग डे: 45 मामलों में की सुनवाई, वकीलों ने की सराहना
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) चंद्रचूड़ का 8 नवंबर को लास्ट वर्किंग डे था, जिसमें उन्होंने 45 केस सुने। इसी के साथ सीजेआई 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। विदाई के इस खास मौके पर सुप्रीम कोर्ट में एक सेरेमोनियल बेंच का आयोजन हुआ, जिसमें उनके साथ जस्टिस मनोज मिश्रा, जस्टिस जेबी पारदीवाला और आगामी सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना भी मौजूद थे। जस्टिस खन्ना 10 नवंबर को ही सीजेआई का पदभार ग्रहण करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 13 मई 2016 से प्रारंभ हुआ था, और वे अब तक 1274 बेंचों का हिस्सा रहे हैं। इस दोरान उन्होंने कुल 612 महत्वपूर्ण फैसले लिखे, जिनमें कई ऐतिहासिक मामलों के फैसले भी शामिल हैं। ऐसे ही महत्वपूर्ण मामलों में आर्टिकल 370, बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि विवाद, वन रैंक-वन पेंशन, सबरीमाला मंदिर विवाद, चुनावी बॉन्ड की वैधता, और सीएए-एनआरसी आदि प्रमुख हैं। न्याय के क्षेत्र में उनका योगदान भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में स्वर्णिम अच्छरों में लिखा जाने वाला रहा है।
सीजेआई की सभी ने की प्रशंसा
बतौर सीजेआई चंद्रचूड़ के आखिरी वर्किंग डे पर वकीलों समेत सभी ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके योगदान की सराहना की। अटॉर्नी जनरल एआर वेंकटरमणी ने कहा कि सीजेआई चंद्रचूड़ ने हमेशा निष्पक्षता से न्याय किया। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कपिल सिब्बल ने सीजेआई को धीरज और संतुलन का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी 52 साल की प्रेक्टिस में इतना धीरज धारण करने वाला जज नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वे देश के ऐसे समुदायों तक पहुंचे जिनकी आवाज़ पहले नहीं सुनी गई थी। वहीं अभिषेक मनु सिंघवी ने चंद्रचूड़ की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें आईपैड का सही तरीके से इस्तेमाल करना सिखाया। साथ ही, उन्होंने सीजेआई के युवा लुक को लेकर मजाकिया अंदाज में पूछा कि इसके पीछे का राज क्या है? इस पर जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी सीजेआई चंद्रचूड़ के यंग लुक के चर्चे होते रहे हैं। उन्होंने इसे योग का परिणाम बताते हुए कहा कि यह चर्चा सिर्फ यहां नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया तक में सुनी गई थी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में तो बहुत से लोग मेरे पास आए और पूछा कि इनकी असली उम्र क्या है?