
चंडीगढ़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस दौरान हुई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी है, जबकि एक शूटर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं।
यह मुठभेड़ चंडीगढ़ के सेक्टर-39 स्थित ग्रेन मंडी के पीछे हुई, जहां पुलिस को शूटर्स के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने जब इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस की गोली लगने से दोनों शूटर्स घायल हो गए, हालांकि इनमें से सिर्फ एक आरोपी को ही पुलिस हिरासत में ले पाई है, जबकि दूसरा मौके से फरार होने में सफल रहा। फरार आरोपी की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, ये वही शूटर्स हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-32 में एक केमिस्ट की दुकान पर फायरिंग की थी। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे और लगातार पुलिस की नजर में थे।















