Chandigarh : हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आया ईमेल…बढ़ाई सुरक्षा

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के सेक्टर-1 स्थित पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक, यह धमकी रजिस्ट्रार को ईमेल के जरिये भेजी गई। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारी, बम स्क्वायड व ऑपरेशन सेल की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

हाईकोर्ट परिसर में तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आने-जाने वाले सभी लोगों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तलाशी के दौरान अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, हालांकि सतर्कता बरकरार रखते हुए परिसर के हर हिस्से की गहन जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें