
चंदौली। जिले में मंगलवार की सुबह छठ पर्व की श्रद्धा मातम में बदल गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा गांव के पास एनएच-19 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में सास, बहू और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, रेवसा-पंचफेड़वा निवासी कुमारी देवी (45), उनकी बहू चांदनी देवी (30) और सात वर्षीय पोता सौरभ कुमार मंगलवार की सुबह छठ पूजा के लिए घाट पर अर्घ्य देने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मामा अपने भांजे का शव गोद में लेकर बिलखता रहा। देखते ही देखते आसपास के लोग मौके पर जुट गए और सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह भीड़ को शांत कराया।
सीओ ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों को भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
छठ पर्व की सुबह घटी इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल











