चंदन मिश्रा हत्याकांड : आरा में पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़, दो बदमाश घायल

Chandan Mishra Murder : चंदन मिश्रा हत्याकांड के मामले में भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में पटना एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं और उनका इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है।

गिरफ्तार बदमाशों में बलवंत सिंह, रवि रंजन सिंह और अभिषेक कुमार शामिल हैं। पुलिस को इनकी गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में तलाश थी। भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया गांव के पास मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में, पुलिस ने तीनों अपराधियों को पकड़ लिया। इनमें से दो को गोली लगी है।

घायल आरोपियों का इलाज सदर अस्पताल, आरा में जारी है। इनमें बलवंत सिंह (बक्सर जिले के चक्की थाना के लीलाधरपुर के निवासी) और रवि रंजन सिंह (बिहिया थाना क्षेत्र के चकराही गांव के निवासी) शामिल हैं।

उनके हाथ-पैर में गोली लगी है। तीसरा आरोपी, अभिषेक कुमार (बक्सर जिले के परसिया गांव का निवासी), को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और चार राउंड कारतूस भी जब्त किए हैं।

एसपी राज ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे, बिहिया थाना पुलिस और एसटीएस ने मिलकर कटेया रोड के पास अपराधियों को घेर लिया। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में, बलवंत सिंह और रवि रंजन के हाथ और पैर में गोली लगी।
अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे पटना के पारस अस्पताल में हुई हत्या में अपने साथियों के साथ शामिल थे। दोनों घायल आरोपियों का इलाज पुलिस हिरासत में चल रहा है। वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं। बलवंत के दोनों हाथ और पैर में गोली लगी है, जबकि रवि रंजन को बाईं जांघ के पास चोट लगी है।
दोनों का एक्सरे कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े : अमरोहा : वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे हरे-भरे आम के बाग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज