चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: भारत न्यूजीलैंड की होगी टक्कर, जानिए अभी तक का दोनों टीमों का इतिहास

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगी. इस खिताबी मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है, यह सवाल फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, वहीं न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई. लेकिन, क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीत पाएगा? इसके लिए दोनों टीमों के वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालना जरूरी है.

भारत-न्यूजीलैंड वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 119 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 61 बार न्यूजीलैंड को हराया है, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 बार भारत को हराया. इसके अलावा, 7 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं. हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो बार मुकाबला हुआ है. 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था, जिससे इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बराबरी पर है.

दोनों टीमों का टूर्नामेंट में सफर:

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप स्टेज में सफलता हासिल की. फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की. अब तक भारत ने टूर्नामेंट के सभी मैचों में जीत दर्ज की है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया, जबकि सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी. न्यूजीलैंड को इस टूर्नामेंट में केवल भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.

अब फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें