
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। इस अहम मैच के लिए आईसीसी ने अंपायर्स की सूची जारी की है, जिसमें पॉल रीफील और रिचर्ड इलिंगवर्थ को मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा, तीसरे अंपायर के रूप में जोएल विलसन को चुना गया है, जबकि चौथे अंपायर के तौर पर श्रीलंका के कुमार धर्मसेना होंगे। मैच रेफरी का काम श्रीलंका के रंजन मदुगले करेंगे।
भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया और फाइनल में प्रवेश किया।
अंपायरों के अनुभव की बात करें तो:
- पॉल रीफील, जो कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर हैं, 58 साल के हैं और उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैदान पर अंपायरिंग की थी।
- रिचर्ड इलिंगवर्थ, जो 61 साल के हैं, ने पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंपायरिंग की थी। इलिंगवर्थ को चार बार आईसीसी द्वारा साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का खिताब मिल चुका है और उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी अंपायरिंग की थी।
मैच अधिकारियों की सूची:
- मैदानी अंपायर: पॉल रीफील और रिचर्ड इलिंगवर्थ
- थर्ड अंपायर: जोएल विलसन
- चौथे अंपायर: कुमार धर्मसेना
- मैच रेफरी: रंजन मदुगले
भारत 12 मार्च से दुबई में है और यहां की तीनों पिचों पर खेल चुका है, जबकि न्यूजीलैंड को लाहौर से दुबई यात्रा करनी पड़ी, क्योंकि उसका दूसरा मैच लाहौर में हुआ था।