चंपावत : महिला समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार में गीता धामी

चंपावत। उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोरों पर है। दोनों दलों के नेता अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगने मैदान में हैं। दोनों दलों के तमाम दिग्गज नेता चंपवावत विधानसभा में डेरा डाले हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी पूरे जोश के साथ बीजेपी के पक्ष में मतदान को लेकर जनता के बीच लगातार संपर्क में है। उन्होंने मंगलवार को महिलाओं के साथ चकरपुर, बनबसा क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क कर बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की।

पहाड़ में हरीश तो भावर में गीता कर रहीं प्रचार

वहीं बारिश के मौसम में भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता के बीच जनसंपर्क करते नजर आए। उन्होंने तमाम कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ओर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर निर्मला गहताड़ी के पक्ष में चुनावी प्रचार की कमान संभाली है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदीप टम्टा सहित तमाम कांग्रेसी जनों ने प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में जनसभा व पदयात्रा कर कांग्रेस को वोट कर विजय बनाने की अपील की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें