चंपावत : छात्रा से बदसलूकी और अपहरण का आरोप, बराकोट के शिक्षा कर्मियों पर केस दर्ज

चंपावत : लोहाघाट में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

घटना बाराकोट विकासखंड क्षेत्र की है। पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी 14 वर्षीय बेटी स्कूल जा रही थी, तभी एक कार में सवार शिक्षा विभाग के एक कार्मिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की।

छात्रा किसी तरह वहां से भाग निकली और सीधे स्कूल पहुंचकर शिक्षकों को घटना की जानकारी दी। विद्यालय प्रशासन ने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। तहरीर के आधार पर नागेंद्र जोशी, दुर्गेश जोशी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो अधिनियम की धारा 11 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 127 और 78 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच उपनिरीक्षक सुष्मिता राणा को सौंपी गई है। वहीं, आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए इसे एक साजिश बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें