चमोली: सिमली–देवाल वाण मार्ग पर वाहन पिंडर नदी में गिरने से बचा

थराली (चमोली)  : सिमली–देवाल वाण मोटर मार्ग पर सुनगढ़ के पास एक वाहन पिंडर नदी में गिरने से बच गया। वाहन में राशन और सब्जियां लदी हुई थीं। अगस्त महीने में यहां भूस्खलन होने के कारण सड़क का 20 मीटर हिस्सा धंस गया था।

स्थानीय वाहन चालकों और ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को पूरी चौड़ाई में काटकर सही किया जाना चाहिए था, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अभी तक मरम्मत नहीं की। इसके कारण वाहन चालकों को जोखिम उठाकर ही इस मार्ग से गुजरना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े : उत्तराखंड: चीन युद्ध के बाद खाली जादूंग गांव फिर से होगा आबाद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें