चमोली। चारधाम यात्रा 2024 को लेकर शासन प्रशासन की व्यवस्थाओं के संदर्भ में जनपद चमोली के गौचर बैरियर में चारधाम पंजीकरण केंद्र बनाया गया है। यहां पर जिला प्रशासन चमोली द्वारा हर वर्ष यात्रियों की व्यवस्था में पंजीकरण, मेडिकल, चेकअप, सुरक्षा संबधी लगभग सभी गतिविधियां देखी जाती हैं।
बैरियर प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार प्रत्येक दिन 8 से 10 हजार यात्री बदरीनाथ के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। बैरियर के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्रा ने कहा कि मेडिकल टीम द्वारा यात्रियों का बीपी, शुगर, हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। सुबह से लेकर शाम तक यात्रियों को मेडिकल सुविधाएं दी जा रही हैं। हंस फाउंडेशन की ओर से चारधाम यात्रा मार्ग पर कार्यरत टीम से पूजा मैखुरी ने कहा कि उनका पूरा स्टाफ भी यात्रियों की जांच करने में लगा है। इस दौरान मध्यप्रदेश से आए कुछ यात्रियों का कहना है कि इस बार ट्रैफिक जाम की समस्या सबसे अधिक बनी हुई है।