
चमोली : चमोली जिले के ज्योर्तिमठ में औली रोड के पास स्थित सेना के कैंप में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। सेना के जवानों और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, लेकिन आग इतनी तेज थी कि इसे काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
सूत्रों के अनुसार, आग सेना के स्टोर में लगी थी, जिसमें प्लास्टिक का सामान रखा था। इसके अलावा आसपास के खेतों में सुखी घास होने के कारण और तेज हवा के चलते आग तेजी से फैल गई। वर्तमान में जवान और फायर सर्विस टीम आग पर धीरे-धीरे काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।















