चमोली। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जनपद रुद्रप्रयाग एवं चमोली के बीच कमेड़ा 24 घंटों से भारी बारिश के कारण बंद पड़ा है। इस दौरान यात्रियों के वाहनों एक लंबी लाइनें दोनो ओर से देर रात से देखने को मिलीं। फंसे हुए यात्रियों में हरीश सिंह का कहना था कि सरकार को कमेड़ा में कोई वैकल्पिक व्यवस्था का मार्ग बनाना चाहिए। यह श्री बद्रीनाथ धाम का मुख्य मार्ग है।
आए दिन जाम को लेकर बहुत बड़ी समस्या का सामना आम जनमानस एवं लोगों को करना पड़ रहा है। आगे भी कई यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं। मौके पर एनएचआइडीएसीएल की दो जेसीबी तो लगी हैं, लेकिन बारिश के कारण काम धीमा चल रहा है। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर यात्रियों को व्यवस्थित करने में लगी है। आगे खतरे के भी संकेत बने हुए हैं।