Chamoli Cloudburst : उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, मलबे के साथ बहे 6 लोग; बचाव अभियान शुरू

Uttarakhand Chamoli Cloudburst : उत्तराखंड में लगातार बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। देहरादून आपदा के बाद अब चमोली जिले के नंदानगर में भी बादल फटने की प्राकृतिक आपदा हुई है। देर रात धुर्मा गांव में भारी बारिश (बादल फटने) से करीब पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, अचानक आई बाढ़ में छह लोग लापता हो गए हैं, जिनमें से दो को सुरक्षित बचा लिया गया है।

सूचना के मुताबिक अभी तक किसी भी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन मोक्ष नदी के जलस्तर में वृद्धि से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। घटना नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में हुई है। यहां देर रात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घर के सामने से तेज रफ्तार में पानी बहता नजर आ रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार, सुबह तड़के एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पहुंच गई है।

सुबह-सुबह का दृश्य काफी दुखद है

वहीं, एनडीआरएफ भी नंदप्रयाग के लिए रवाना हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल टीम और तीन 108 एंबुलेंस मौके पर भेज दी गई हैं। देर रात अचानक आई इस आपदा से सभी स्तब्ध रह गए हैं। गुरुवार सुबह की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें नदी किनारे बने एक घर को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा है। पास ही पहाड़ों से मलबा बहकर जमा हो गया है। स्थानीय लोग ऊंचे पहाड़ों से गिरते मलबे को देखकर काफी परेशान और दुखी हैं।

अभी तक स्थिति का सही आकलन नहीं हो पाया है। शासन और प्रशासन देर रात से ही राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। नुकसान का सही आंकलन करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।

देहरादून और हरिद्वार में रेड अलर्ट

ताजा जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए देहरादून और हरिद्वार में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पौड़ी और टिहरी गढ़वाल में भी भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े : Prayagraj Accident : बिजली के पोल से टकराकर गिरे बाइक पर सवार तीन युवक, अज्ञात वाहन ने कुचला, तीनों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें