Chamoli : घास लेने गई महिला पर भालू का हमला, चेहरा बुरी तरह नोचा

चमोली : विकासखंड पोखरी में घास लेने जंगल गई एक महिला बुधवार शाम से लापता थी। गुरुवार सुबह दोबारा तलाश शुरू की गई तो वह जंगल में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली। उसके चेहरे पर भालू के हमले के गहरे निशान थे और वह पेड़ के सहारे बेसुध पड़ी थी।

पाव गांव की 42 वर्षीय रामेश्वरी बुधवार को घास लेने जंगल गई थीं। देर तक घर न लौटने पर ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने पर अभियान रोकना पड़ा।

सुबह जब फिर से तलाश की गई तो रामेश्वरी अत्यंत घायल हालत में मिलीं। भालू ने उनके चेहरे और मुंह को बुरी तरह नोच दिया था। किसी तरह जान बचाकर वह हमलावर भालू से छूट गईं। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें