Chamoli Accident : विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना में लोको ट्रेनों की टक्कर, 60 लोग घायल

Chamoli Accident : उत्तराखंड के जनपद चमोली के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना की टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) साइट पर मंगलवार को शिफ्ट परिवर्तन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं, जिससे 60 मजदूर घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को सभी घायलों को बेहतर एवं त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय लगभग 100 लोग मौके पर मौजूद थे, जिनमें से करीब 60 लोग घायल हुए हैं। इनमें 42 घायल मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में और 17 घायल मजदूरों का उपचार स्वामी विवेकानंद अस्पताल, पीपलकोटी में किया जा रहा है। अन्य लोगों की स्थिति सामान्य बताई गई है।

प्रशासन के अनुसार सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है तथा जिला प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़े : जौनपुर : बदलापुर के बबुरा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें