Chamba Cloudburst : तलाई में बादल फटा, गांव में पहुंची बाढ़ तो चीख पड़े लोग; बह गईं गाड़ियां

Chamba Cloudburst : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है, जिससे आफत मची हुई है। जिला चंबा में बादल फटने की घटना सामने आई है।

डलहौजी-तलाई मार्ग पर तलाई नामक स्थान पर बादल फटने से नाला उफान पर आ गया है, जिसकी बाढ़ नीचे स्थित गुनियाला गांव तक पहुंच गई है। गुनियाला गांव में बाढ़ की चपेट में आने से तीन से चार चौपहिया वाहन और कुछ दोपहिया वाहन बह गए हैं। साथ ही, बिजली के ट्रांसफार्मर, खंभे और तार भी भारी नुकसान में हैं। गांव में भय का माहौल बना हुआ है।

तलाई में भी बाढ़ का प्रकोप देखने को मिला है। यहां नाले उफान पर हैं और नालों के समीप स्थित घरों के अंदर तक पानी और कीचड़ भर गया है। तलाई में आई बाढ़ के कारण एक जंजघर भी बह गया है। भूस्खलन के कारण डलहौजी के सुभाष चौक से गांधी चौक जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

देवीदेहरा रॉक गार्डन में, नाले में आई बाढ़ के कारण एक पुल ढह गया और श्मशानघाट भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। इस पुल के ढहने से आसपास की आवाजाही बंद हो गई है, और लोग भयभीत हैं।

चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग भी बंद हो गया है, बाथरी के पास नाल्डा पुल के साथ ही पहाड़ी दरकने के कारण। इसके कारण हजारों मणिमहेश यात्रियों और अन्य लोगों फंसे हुए हैं। चंबा के घोल्टी में भी नाले में बाढ़ आने से मोहल्ले में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, वहीं हरदासपुरा मिंडा में रसोईघर में पानी घुस गया है।

इसके अतिरिक्त, चंबा-भरमौर मार्ग पर भारी भूस्खलन के कारण रोड बाधित हो गया है। चंबा-भरमौर एनएच लाहड़ के समीप भी बंद है।

चंबा के अन्य मार्ग भी भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बंद हैं, जिनमें चंबा-भटियात वाया जोत, चंबा-खजियार वाया गेट, चंबा-तीसा, शाहपुर-सिहुंता-लाहड़ू, तुनुहट्टी-लाहड़ू-चुवाड़ी मार्ग, तीसा-सत्यास मार्ग, रठियार-भनेरा मार्ग, सुंडला-भलेई मार्ग और लाहड़ू-ककीरा मार्ग शामिल हैं।

उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि भारी वर्षा के कारण जिले में सतर्कता बरतें। घरों से बाहर न निकलें यदि जरूरी न हो, और किसी भी आपदा की स्थिति में पुलिस और प्रशासन को सूचित करें ताकि राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू किया जा सके।

यह भी पढ़े : दहेज के लिए पति बना हैवान! शादी में मिली स्कॉर्पियो फिर भी मांग रहे थे 35 लाख, बहू को जिंदा जला दिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें