पुलिस को चुनौती: अस्पताल के बाहर से दिनदहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

झांसी। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में दो अज्ञात चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक बाइक चोरी कर ली। यह वारदात मां पीतांबरा अस्पताल के बाहर हुई, जहां चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कैसे हुई चोरी ?

रविवार दोपहर करीब 3 बजे पंचकुइयां मंदिर के पास रहने वाले अनुज वर्मा पुत्र गजेंद्र वर्मा अपनी बाइक अस्पताल के बाहर खड़ी कर अस्पताल के अंदर चले गए। जब वह लौटे, तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। काफी तलाश के बाद उन्होंने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें दो चोर साफ तौर पर उनकी बाइक चुराते नजर आ रहे हैं।

बेखौफ चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद –

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दोनों चोर बिना किसी डर के आए और महज कुछ ही मिनटों में बाइक चोरी कर फरार हो गए। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस में शिकायत दर्ज –

पीड़ित अनुज वर्मा ने सीपरी बाजार थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द बाइक बरामद करने की अपील की है।

झांसी में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाएं –

शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाएं लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाने की जरूरत है ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।

अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और क्या चोरों को पकड़कर पीड़ित की बाइक वापस दिला पाती है या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई