
मथुरा, । थाना गोविन्द नगर मसानी चौराहे पर गुरुवार दोपहर पुलिसकर्मियों के साथ लॉकडाउन के दौरान मारपीट और सरकारी कार्य में व्यवधान के आरोप में तीन युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि बुधवार को पुलिस द्वारा युवतियों के भाई का चालान काटा गया था, जिससे कुपित होकर तीनों युवतियों ने गुरुवार यह कदम उठाया है। उनके खिलाफ मुकद्मा पंजीकृत कर लिया गया है।
गौरतलब हो कि बुधवार को जयसिंहपुरा निवासी सोनू का लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में उपनिरीक्षक कंचन द्वारा चालान कर दिया गया था। इससे कुपित तीनों आरोपित युवती गुरुवार दोपहर अपने घर से बर्तन इत्यादि लेकर मसानी चौराहे बैरियर पर आ गई। वहां पर उपनिरीक्षक कंचन की ड्यूटी न होकर रचना राजपूत की ड्यूटी थी। इन युवतियों ने महिला दारोगा रचना को गाली गलौज शुरु कर दी। दारोगा महिला ने उनसे कहा कि कल वह ड्यूटी पर नहीं थी। इस पर युवतियां ने तहश में आकर पुलिसकर्मियों पर बर्तन फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस ने इन्हें पकड़कर जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण करने के बाद इनको हिरासत में ले लिया है।
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जयसिंह पुरा निवासी सोनू की बहन मुस्कान, सोनम पुत्री रसीद, नाजरा पुत्र जमाल सभी ने मसानी चौराहे पर महिला दरोगा रचना राजपूत से झगड़ा किया है। मारपीट के आरोप में तीना के खिलाफ मुकद्मा पंजीकृत कर लिया गया।










